Home उत्तराखंड दो युवतियों की जाने बचाने वाले आरक्षी विनोद को कैबिनेट मंत्री ने...

दो युवतियों की जाने बचाने वाले आरक्षी विनोद को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

29
0

कर्णप्रयागः पिंडर नदी में छलांग लगाकर आत्म हत्या की कोशिश कर रही दो युवतियों को अपनी जान जोखिम मंे डालकर सुरक्षित बचाने वाले आरक्षी विनोद पंवार को कैबिनेट मंत्री चन्दनदास ने कर्णप्रयाग बैशाखी मेले के दौरान सम्मानित किया।
बता दें कि 29 जनवरी 2022 को कर्णप्रयाग में पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकंड भर के अंदर कोतवाली कर्णप्रयाग में नियुक्त आरक्षी विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी सूझबूझ व तत्परता से दोनों युवतियों को नदी में कूदने से बचाया गया था। आरक्षी विनोद पंवार के इस मानवीय कार्य की आमजनमानस एवं पुलिस के उच्च आधिकारियों द्वारा काफी सराहना की गई। जनपद भ्रमण पर पहुंचे चन्दन राम दास मा0 मंत्री, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, परिवहन, लघु एवं सुक्ष्म मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तराखण्ड़ सरकार द्वारा आरक्षी विनोद पंवार के कार्य की सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।’