चमोली
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से गोचर आइटीबीपी के पास मलबा आने से बंद हो गया है देर शाम को ही गोचर के पास भारी मलबा सड़क पर आ गया था जिसके बात दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और लोग सड़क खुलने का इंतजार करने लगे लगातार मलबा आने के चलते एनएच को मार्ग खोलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सुबह होते ही एनएच की मशीनें सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू करने लगी इन दिनों चार धाम परियोजना सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है जिसके चलते इस तरह की मुसीबतों से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है कई बार लोगों ने शासन और प्रशासन से यह मांग उठाई कि बरसात के सीजन में सड़क चौड़ीकरण का कार्य रोका जाए ताकि लोगों का सफर जोखिम भरा ना हो और सड़कों का अनियोजित तरीके से कटाव होना भविष्य में पर्यावरणीय क्षति के साथ-साथ इस सफर को जोखिम भरा बना सकता है
