Home उत्तराखंड ग्रीष्मकालीन राजधानी में अग्निपथ योजना का विरोध, युवा उतरे सड़को पर

ग्रीष्मकालीन राजधानी में अग्निपथ योजना का विरोध, युवा उतरे सड़को पर

63
0

गैरसैण: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए अग्निपथ योजना का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। अब इस स्कीम का विरोध उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। जहां आंज गैरसैंण में भी भारी संख्या में युवा इस योजना के विरोध को लेकर सड़कों पर उतरा आया।
शुक्रवार को सुबह भारी संख्या में युवा गैरसैंण मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से वो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैरसैंण तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ देर तक धरने पर बैठकर सरकार के इस फैंसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान कई युवाओं ने इस योजना (अग्निपथ) को लेकर अपने विचार रखे व विरोध प्रकट किया।

विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से जो भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है उसमें केंद्र सरकार ने रोक क्यों लगाई है। उन्होंने कहा कि वो गरीब किसान के बेटे हैं और किसी राजनीतिक या अमीर घराने से नहीं आते हैं, उन्होंने कहा कि चार वर्षों से वो तैयारी कर रहे हैं और सरकार इस प्रकार से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया से जल्द रोक हटाये। युवाओं ने नायाब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान गैरसैंण पुलिस को भी युवाओं को समझाने में खूब पसीना बहाना पड़ा। वहीं प्रसासन द्वारा ज्ञापन लेकर युवाओं को समझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया गया।