Home सोशल व्यापारियों ने प्रदूषण निवारण व नियंत्रण पंजीकरण की समयावधि बढाने की मांग...

व्यापारियों ने प्रदूषण निवारण व नियंत्रण पंजीकरण की समयावधि बढाने की मांग उठाई

16
0
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल पदाधिकारी।

गोपेश्वर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीपलकोटी ने मुख्यंमत्री से प्रदूषण निवारण व नियंत्रण पंजीकरण की समयावधि बढाने की मांग उठाई है। व्यापर मंडल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को मांग को लेकर जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक राणा व अतुल शाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर में होटल, लॉज और आश्रम पूरी तहर बंद हैं। ऐसे में व्यापारियों की आय का अन्य कोई जरिया नहीं है। लेकिन प्रदूषण निवारण व नियंत्रण बोर्ड द्वारा व्यवसायियों को पंजीकरण के लिये निर्देश दिये जा रहे हैं। साथ ही बोर्ड की ओर 20 कमरों से अधिक के होटल संचालकों को एटीपी बनवाने के आदेश दिये हैं। ऐसे में व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री से व्यापारियों की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पंजीकरण की समायावधि बढाने की मांग की गई है। साथ व्यापारियों ने नमामी गंगे के तहत पीपलकोटी नगर में प्रस्तावित सीवर योजना का निर्माण शीघ्र करवाने की भी मांग उठाई है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अनिल नेगी, कुलवीर सिंह, राजेन्द्र वर्मा, विवेक नेगी, रमेश शाह, सुदर्शन शाह, नीरज, आदित्य, सज्जन शाह और सुरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल पदाधिकारी।