बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर-नारायण जयंती समरोह का आयोजन शुरु हो गया है। रविवार को भगवान नर और नारायण ने माता मूर्ति से भेंट की। वहीं दूसरे दिन सोमवार को धाम में बदरीनाथ मंदिर से बामणी गांव होते हुए भगवान बदरी विशाल की चल विग्रह डोली नगर भ्रमण करेगी।

नर-नारायण जयंती समारोह के तहत रविवार को बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन की तरह भगवान नारायण की अभिषेक पूजा के साथ अन्य पूजाएं की गई। जिसके पश्चात बदरीनाथ मंदिर से भगवान नर और नारायण की उत्सव डोलियों ने भक्तों के साथ माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर के लिये प्रस्थान किया। उत्सव डोलियों के माता मूर्ति मंदिर पहुंचने पर यहां सम्पूर्ण क्षेत्र भगवान बदरी विशाल के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। यहां माता मूर्ति व भगवान नर और नारायण की पूजा-अर्चना कर भोग भी लगाया गया। पूजा अर्चना के पश्चात देर शाम भगवान नर नारायण की उत्सव डोली बदरीनाथ मंदिर में पहुंची। धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताया कि सोमवार को भगवान नर-नारायण की चल विग्रह मूर्तियां बदरीनाथ धाम से बामीण गांव, लीला ढुंगी होते हुए नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देगी। इस दौरान बदरीनाथ थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, शिखा अग्रवाल, चंदन नागरकोटि, राजू चौहान, राहुल मेहता और विकास सनवाल आदि लोग मौजूद थे।