UKSSSC leak scam: Rapid raids to find main accused, case filed against father for illegal electricity connection
हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा घोटाले से जुड़े पेपर लीक मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। मामले के मुख्य आरोपी खालिद निवासी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
संयुक्त टीमें उतरीं मैदान में
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस, राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीमों ने गांव-गांव छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति का मामला भी सामने आया।
आरोपी के पिता पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिजली विभाग की जांच में पाया गया कि आरोपी खालिद के घर पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इस पर आरोपी के पिता के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पहले ही दर्ज हो चुका है मुकदमा
पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद के खिलाफ देहरादून के थाना रायपुर में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश बना रही हैं।
अभिलेखीय जांच भी जारी
इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा आरोपी और उसके परिजनों से जुड़े अभिलेखीय दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।