Home उत्तराखंड चमोली में आयोजित हुवा विश्व रेड ...

चमोली में आयोजित हुवा विश्व रेड क्रॉस दिवस

0
0

रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली की ओर से गुरुवार को रेडक्रास दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान on the side of humanity विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में रेड क्रॉस सोसायटी बेहतरीन कार्य कर रही है,प्रशासन की और हमेशा रेडक्रॉस समिति को सहयोग किया जायेगा

विशिष्ट अतिथि डॉ ममता ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं रेड क्रॉस के सिद्धांतों को आगे बढाते हुए
जनपद की आपदा या आपाताकालीन स्थिति में हर सम्भव कार्य करेंगे।
वही सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस पूरे विश्व मे एक ऐसी संस्था है जो मानव हित में कार्य कर रहे हैं।

रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश डोभाल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मानव सेवा के लिए विश्व स्तर पर गठित स्वयं सेवी संगठन है। सोसाइटी का मुख्य ध्येय समाज सेवा का निस्वार्थ भाव से कार्य करना है। इस दौरान उन्होंने सोसाइटी के कार्यों और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी। रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य कमेटी सदस्य ओम प्रकाश भट्ट ने रेडक्रॉस सोसाइटी के गठन और कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ एमएस खाती, नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की प्राचार्य डॉ ममता कपरवाण, सोसाइटी के सचिव सुरेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष चरण सिंह, प्रकाश नेगी, पूर्व चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट, उषा रावत, राहुल रावत, संदीप रावत, नेहा, प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।