पोखरीः हरेला पखवाडे पर पोखरी विकास खण्ड के गोदली में पेड वाले गुरूजी धन सिंह गरिया के नेतृत्व में महिला मंगल दल और युवक मंगलदल ने पौध कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया पेड़ वाले गुरूजी धनसिंह घरिया ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को जंलग के प्रति सजग करने तथा पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पौध रोपण को लेकर हर वर्ष विभिन्न मौसमों ग्रामीणों के सहयोग से पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से राइका गोदली के आसपास खाली पड़ी भूमि पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें अधिकांश पौधे चारापति वाले है ताकि महिलाओं को घास चारे के लिए दूर जंगलों में न भटकना पड़े। उन्होंने बताया कि हरेला पखवाड़े पर वे चमोली जिले के नारायण बगड़ चोपता चोरी में रुद्राक्ष व मिश्रित वन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे है वहीं पोखरी के विभिन्न पंचायतों जिसमें नौलीए नेलए पाटी जखमलाए पोखरी वीणाए मसोली में स्थानीय प्रजाति बाजए मोरूए कचनारए भिमलए संतराए नींबू आदि प्रजातियों के पौधों को रोपण कर प्रकृति संवारने का कार्य करते आ रहे है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.