Home उत्तराखंड तीन माह में रोपवे से गढवाल मण्डल विकास निगम को 3 करोड...

तीन माह में रोपवे से गढवाल मण्डल विकास निगम को 3 करोड 50 लाख की आय हुई अर्जित

24
0

जोशीमठः बर्फवारी के बाद यहां के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठानें हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे, विश्वप्रसिद्ध ऑली में 43हजार पर्यटक यहां दीदार के लिए पहुंचे। रोपवे से पहुंचे पयर्टकों से गढवाल मण्डल विकास निगम ने 3करोड 50लाख की आय अर्जित की।
जिले में पिछले दिनों हुई बफ्रवारी के बाद पर्यटक बडी संख्या में चमोली के पर्यटक के स्थलों पर पहुंचे। जिससे पर्यटन व्यसाय को भी बढावा मिला, वहीं जोशीमठ से ऑली पर्यटक बडी संख्या में रोपवे से पहंुचे बर्फवारी के बाद नवम्बर माह से अब तक 43हजार पर्यटक ऑली के दीदार के लिए पहुंचे, अकेले रोपवे परियोजना के माध्यम से गढवाल मण्डल विकास निगम ने 3करोड 50लाख की आया अर्जित की , हालांकि पिछले 2वर्षों में कोरेाना के चलते यहां पर पर्यटन व्यसाय के साथ सरकार को भी भारी नुकसान हुआ था।
परियोजना प्रबंधक जोशीमठ-ऑली दिनेश भटट का कहना है कि बेहतर बर्फवारी के चलते दिसम्बर माह से अब तक 43हजार पर्यटक ऑली का दीदार कर चुके हैं जिससे वर्तमान समय तक 3करोड 50लाख का आया अर्जित हो चुकी है। जिस तरह से ऑली में बर्फवारी है उससे पर्यटकों की आवाजाही मार्च माह तक रहने की संभावना है