Home उत्तराखंड उक्रांद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्य्क्ष पर लगाया आरोप

उक्रांद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्य्क्ष पर लगाया आरोप

26
0

मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू बाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बिल्लू बाल्मीकि ने कहा है कि अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी अनुज गुप्ता मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड स्थित दुकान में कुछ लड़कों के साथ घुसकर मारपीट कर उसको गैस से जलाने का प्रयास किया गया है वही दुकान में रखी सब्जी काटने की छूरी से उस पर जानलेवा हमला भी किया गया जिससे वह बूरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अनुज गुप्ता ने उनको अनुसूचित अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनको व उनके परिवार को ं जान से मारने की धमकी दी है उन्होंने पुलिस से पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व उनके साथ आए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष को लेकर पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है ऐसे में अगर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो वह पुलिस के खिलाफ पुलिस कोतवाली के प्रांगण में धरना पर बैठेगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा देर शाम को मसूरी उप जिला चिकित्सालय में जा कर अपना उपचार कराया। वहीं दूसरी ओर अर्जुन पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह निवासी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी हैप्पी वैली ने मसूरी कोतवाली में बिल्लू वाल्मीकि के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गाली गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है अर्जुन के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि शाम 6 बजे मासोनीक लॉज बस स्टैंड मसूरी में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे कि बिल्लू वाल्मीकि द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष के साथ गाली गलौज करने लगे वाह पालिका अध्यक्ष पर हमला बोल दिया बीज बचाओ में नशे की हालत में बिल्लू वाल्मीकि जमीन पर गिर गया जिससे वह चोटिल हो गया। उन्होने कहा कि बिल्लू वाल्मीकि द्वारा लगातार गाली गलौज कर पालिका अध्यक्ष को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई। उन्होंने बिल्लू बाल्मीकि के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है ऐसे में जांच करने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।