चमोली: इको क्लब रा ई का बैरागना के छात्र छात्र छात्राओं द्वारा मंडल गेट से अनसूया मंदिर तक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे छात्र द्वारा सभी स्थानों से प्लास्टिक कचरा उठाया प्रधानचार्य के एस बड़वाल ने ऐसे अभियानों की आवश्यकता बताई इको क्लब प्रभारी वह पर्यावरण प्रेमी शिक्षक मनोज तिवारी ने हिमालय पर प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा वह जल स्रोतों को भी स्वच्छ रखने को कहा इस अवसर पर प्रधानाचार्य के एस बड़वाल,मनोज तिवारी,प्रेम प्रकाश देवराडी ,अरविंद मैखुरी समेत कई शिक्षक वह छात्र उपस्थित थे