Home एक नज़र में संचार सेवा बदहाल कुराड़ क्षेत्र में ठप हुई छात्रों की ऑनलाइन पढाई

संचार सेवा बदहाल कुराड़ क्षेत्र में ठप हुई छात्रों की ऑनलाइन पढाई

26
105


चमोली। थराली विकास खंड के कुराड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में संचार सेवा सुचारु करवाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में संचालित एयरटेल की संचार सेवा बीते दस दिनों से खस्ताहालत में है। ऐसे में जहां ग्रामीणों को सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पठन-पाठन भी ठप पड़ा हुआ है।
स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ब्लॉक कुराड़ क्षेत्र के ग्रामीण संचार सुविधा के लिये पूरी तरह से निजी कम्पनी एयरटेल पर निर्भर हैं। यहां कुराड़ गांव में स्थापित कंपनी के टॉवर से क्षेत्र की करीब 8 हजार की आबादी संचार सेवा से जुड़ी हुई है। लेकिन बीते 10 दिनों से क्षेत्र में संचार सेवा बदहाल हो गई है। लेकिन कंपनी की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित कर संचार सेवा सुचारु करवाने की मांग उठाई है।

Comments are closed.